राजनांदगांव / दिसम्बर 2021। भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली द्वारा एसआईएस इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षा कार्यों हेतु आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षण उपरान्त स्थायी रोजगार देने के लिए चयनित स्थानों पर शिविर आयोजित किया जाएगा। एसआईएस इंडिया लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है। इस कंपनी द्वारा भारत सरकार द्वारा पारित सुरक्षा अधिनियम पीएसएआरए एक्ट-2005 के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाता है। यह एक आईएसओ-9001-2008 द्वारा प्रमाणित कंपनी है और यह अपने क्षेत्रीय स्तर में बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से भर्ती कार्यक्रम कराना चाहती है।
भर्ती से संबंधित मापदण्ड के तहत – 168 सेन्टीमीटर ऊंचाई, 56 किलो वजन, 21 से 35 वर्ष तक की आयु एवं 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक थाना कैम्प में किया जाएगा। 10 जनवरी को थाना डोंगरगढ़, 11 जनवरी को खैरागढ़ थाना, 12 जनवरी को छुईखदान थाना, 13 जनवरी को छुरिया थाना, 14 जनवरी को मानपुर थाना, 15 जनवरी को मोहला थाना, 17 जनवरी को अंबागढ़ चौकी थाना, 18 जनवरी को डोंगरगांव थाना, 19 जनवरी को रक्षित आरक्षी केन्द्र राजनांदगांव में आयोजित किया जाएगा।