बीजापुर / दिसम्बर 2021- जिले के किसानों और ग्रामीणों की आय संवृद्धि हेतु उन्हें कृषि के आनुशांगिक गतिविधियों डेयरी, बकरीपालन,कुक्कुटपालन, सूकरपालन, मत्स्यपालन आदि अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाये। वहीं उक्त आयमूलक गतिविधियों के लिए किसानों एवं ग्रामीणों को ऋण-अनुदान सुलभ कराये जाने प्राथमिकता के साथ पहल किया जाये। जिले में विभिन्न मदों से स्वीकृत निर्माण कार्यों को तेजी के साथ संचालित कर नियत समयावधि में पूर्ण किया जाये। वर्तमान में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर इस दिशा में बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने कलेक्टोरेट में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बैठक के दौरान जिले में कृषि और कृषि के अनुशांगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना क्रियान्वयन की जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों एंव ग्रामीणों की आय संवृद्धि हेतु व्यापक स्तर पर प्रयास किया जाये। कृषि के आनुशांगिक गतिविधियां अपनाने प्रेरित करने सहित उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध कराये जाने प्राथमिकता दी जाये। इस दिशा में किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय सहित मनरेगा एंव अन्य योजनाओं के अभिसरण से अद्योसंरचना विकास के लिए मदद सुलभ कराया जाये। कलेक्टर श्री कटारा ने अंत्यावसायी सहकारी समिति, जिला उद्योग केन्द्र की स्वरोजगार योजनाओं तथा मुद्रा योजना से स्वरोजगार स्थापना हेतु प्रकरणों की समीक्षा में कहा कि स्वीकृत प्रकरणों में ऋण वितरण की कार्यवाही किया जाये। वहीं लंबित प्रकरणों की स्वीकृति हेतु समन्वय किया जाये। इसके साथ ही नवीन प्रकरण तैयार कर शीघ्र बैंको को प्रेषित किया जाये। कलेक्टर श्री कटारा ने जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा कि धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों को टोकन की सुलभता, बारदाना की उपलब्धता सहित समय पर धान की तौल और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता हेतु संवेदनशीलता के साथ प्रयास किया जाये। धान की स्टेकिंग, डनेज की व्यवस्था कैप कव्हर की उपलब्धता आदि के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों द्वारा आवश्यक समन्वय किया जाये। इस ओर धान खरीदी केन्द्रों का भ्रमण कर हरेक व्यवस्था बेहतर करने पहल किया जाये। वहीं अवैध धान की आवक को रोकने के लिए सीमावर्ती चेकपोस्ट पर सतत् निगरानी एंव जांच किया जाये। इसके साथ बिचौलियों के धान खरीदी के लिए नियत सीमा तथा उनके स्कंध आदि पर निगरानी रखी जाये और जांच कर कार्यवाही किया जाये। कलेक्टर श्री कटारा ने जिले में सड़क,पुल-पुलिया, शासकीय आवास एंव भवन निर्माण कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से संचालित करने अधिकारियों को निर्देशित किया और तय समयावधि में पूर्ण किये जाने कहा। उन्होंने लंबे समय से काम बंद रखने वाले तथा धीमी गति से कार्य संचालित करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान राज्य शासन की फ्लेगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन, व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टे प्रदाय हेतु नवीन आवेदन, वनाधिकार पट्टेधारी हितग्राहियों की आय संवृद्धि हेतु कार्ययोजना का
कार्यान्वयन, मॉडल आश्रम-छात्रावास, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एंव सहायिका के रिक्त पदों पर निुयक्ति, जिले में बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक एंव भिक्षावृति में संलग्न बच्चों के पुर्नवास हेतु अभियान संचालित करने ईत्यादि की विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में डीएफओ श्री अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि साहू, एसडीएम बीजापुर श्री देवेश ध्रुव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और जिले में पदस्थ सीईओ जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे।