छत्तीसगढ़

आवापल्ली में 24 दिसम्बर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन निजी प्रतिष्ठान में सुरक्षा गार्ड एंव सुपरवाईजर पर पदों हेतु युवाओं का होगा चयन

बीजापुर / दिसम्बर 2021- जिले के अंतर्गत उसूर ब्लाक मुख्यालय आवापल्ली में 24 दिसम्बर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी प्रतिष्ठान सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड एंव सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के पदों की भर्ती हेतु योग्य पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। सिक्यूरिटी गार्ड हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण, आयु 21 से 35 वर्ष, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर, सीना 77 से 82 सेंटीमीटर और वजन 56 किलोग्राम होना चाहिए। वहीं सिक्यूरिटी सुपरवाईजर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण, आयु 21 से 35 वर्ष, ऊंचाई 170 सेंटीमीटर , सीना 77 से 82 सेंटीमीटर तथा वजन 56 किलोग्राम होना चाहिए। सिक्यूरिटी गार्ड हेतु 12000 से 14000 रुपए तथा सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के लिए 15000 से 18000 रुपए वेतनमान निर्धारित है। चयनित अभ्यर्थियों को जशपुर में प्रशिक्षण उपरांत छत्तीसगढ़ राज्य के 2200 कार्य स्थलों पर 65 वर्ष की आयु तक नियमित नौकरी दी जायेगी। वेतन में वृद्धि सहित समय-समय पर बोनस, पेंशन, चिकित्सा लाभ, दुर्घटना बीमा आदि सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी। इन पदों पर भर्ती के ईच्छुक पुरुष अभ्यर्थी अपने नवीनतम बायोडाटा, 10वीं एंव 12वीं की अंकसूची, जाति-निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र आदि मूल दस्तावेजों तथा छायाप्रति एंव पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ प्लेसमेंट कैंप में सम्मिलित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट एसएससीइंडिया डॉट कॉम पर लॉगिन कर सकते हैं अथवा मोबाईल नम्बर 62668-39797, 62688-24394 या 76928-31830 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *