छत्तीसगढ़

साप्ताहिक जन-चौपाल में मिला, ऋषि को मोटराइज्ड ट्राय सायकल

बलौदाबाजार, दिसम्बर 2021/कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जन-चौपाल में बलौदाबाजार शहर निवासी 37 वर्षीय ऋषि कुमार शुक्ला को मौके पर मोटराइज्ड ट्राय सायकल प्रदान किया गया। उन्होंने मोटराइज्ड ट्राय सायकल मिलने पर ख़ुशी जाहिर करतें हुए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसके के लिए 20 दिनों पूर्व ही आवेदन जनचौपाल में मोटराइज्ड ट्राय सायकल हेतु आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि वह अपनें भाई के दुकान में मदद करता है। मुझें घर वाले घर से दुकान 3 चक्को वाली ठेले में बैठाकर बड़े मुश्किल से ले जाते है। इससे घर वाले बहुत परेशान होते है। अब इन तकलीफ़ों से निजात मिलेगा। उसी तरह पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम खम्हरिया यदु निवासी 11वी कक्षा में पढ़ने वाली दीपका टण्डन को श्रवण यंत्र समाज कल्याण विभाग द्वारा मुहैया कराया गया। उन्होंने इसके लिए 5 दिनों पूर्व ही आवदेन किया था। श्रवण यंत्र मिलने पर उन्होंने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। साप्ताहिक जन-चौपाल में आज विभिन्न शिकायतों एवं मांगों से संबंधित कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से सामान्य आवेदन 15, टोकन 16 एवं टीएल में 3 आवेदन आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री जैन से आज यहां जन-चौपाल में सैकड़ों लोगों ने आवेदन देकर अपनी फरियाद सुनाई।उन्होंने एक-एक समस्या को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत तेंदुभाठा के ग्रामीणों ने स्वंत्रत राजस्व ग्राम बनाने की मांग हेतु आवेदक दिए गए। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम को परीक्षण के आदेश दिए गए है। उसी तरह कसडोल के ग्राम कोट क के निवासियों ने गांव में स्थित आशु स्टोन क्रेशर गिट्टी निर्माण एवं पत्थर खदान पर रोक लगाने हेतु आवेदन किया। उन्होंने बताया कि खदान के चलते गांव की कृषि भूमि बंजर भूमि में बदलते जा रहा हैं। साथ ही उनके द्वारा बड़ी मात्रा में भूमिगत जल स्रोतों का दोहन किया जा रहा है। जिससे आस पास के तालाब भी सूखने की शिकायत दर्ज करायी गयी। जिससे गांव में निस्तारी को लेकर समस्या हो जाती है। कलेक्टर ने खनिज अधिकारी को 3 दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए है। बिलाईगढ़ के ग्राम सरसींवा निवासी प्रभा दुबे ने राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन किया। जिस पर कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया है। इसी तरह पलारी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कोसमंदा निवासी सत्यभामा ध्रुव ने जाति प्रमाणपत्र नही बनने की शिकायत दर्ज की। उन्होंने तत्काल पलारी तहसीलदार को आवेदक का निराकरण करनें निर्देश दिया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की,आईएएस प्रतिष्ठा ममगाईं सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *