बिलासपुर / दिसंबर 2021। कड़ाके की ठंड से बचाव के लिये रात्रि के समय सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर द्वारा सभी नगरीय निकायों को निर्देश भी दिया है। उन्होंने नगर-निगम के आयुक्त तथा सभी नगरपालिका नगर पंचायतों के सीएमओ को सख्त निर्देश दिया है कि ठंड से बचाव के लिये बस-स्टैंड, स्टेशन, रैन बसेरा, आश्रय स्थल सहित सभी महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
इसके परिपालन में बिलासपुर नगर निगम, कोटा, तखतपुर, बिल्हा व रतनपुर नगरीय निकायों में अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।