छत्तीसगढ़

शिविर के जरिए आम जनों को दी योजनाओं की जानकारी

सुकमा / दिसम्बर 2021/ ग्रामीण अंचलों में कुपोषण, कोविड जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राम जगरगुंडा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला जागृति शिविर एवं मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आमजनों को कोविड रोधी टीका लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी स्थानीय बोली हिन्दी एवं गोण्डी में दी गई। जिनमें मुख्यमंत्री सुपोषण केंद्र का महत्व एवं कुपोषित बच्चों को भर्ती करने, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शामिल है।
शिविर में 5 बच्चों का अन्नप्राशन व 9 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई का रशम पूरा किया गया। इस शिविर में कुंदेड, तारलागुड़ा, कामाराम, राजपेंन्टा, सुरपनगुड़ा, सिंगाराम, कमरगुड़ा, मिलमपल्ली एवं जगरगुंडा ग्राम के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर के जरिये लगभग 72 गंभीर कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य जाँच कर निःशुल्क दवाई वितरण किया गया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती दुर्गा नायडू, परियोजना अधिकारी श्री इमरान अख्तर, डॉ. भीमा नायक, डॉ विपिन ठाकुर, पर्यवेक्षक श्रीमती सरोज कुंवर एवं समस्त आँगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं सहायिकाएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *