सुकमा / दिसम्बर 2021/ जिले के संवेदनशील क्षेत्रों के ग्रामीणों को आधार संबंधी कार्य के लिए दोरनपाल, कोण्टा तथा सीमावर्ती राज्य तेलंगाना व आंध्र प्रदेश पर निर्भर रहना पड़ता था। ग्रामीणों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए क्षेत्र में सुविधा शिविर का भी आयोजन किया गया था। इस शिविर में राशन कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बनाए गए थे।
शासन – प्रशासन के अथक प्रयासों से अब भेज्जी में आधार सेवा केन्द्र स्थापित किया गया है। जिससे ग्रामीणों को उनके ग्राम में ही आधार सेवा की सुविधा प्राप्त होगी। केन्द्र पर आसपास के ग्रामीण को आधार पंजीयन, आधार त्रुटि में सुधार सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।