छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री वसंत ने किया धान उपार्जन केंद्र नवाडीह का निरीक्षण

मुंगेली / दिसम्बर 2021// राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2021-2022 हेतु जिले में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 01 दिसम्बर से नियमित रूप से किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा 01 दिसम्बर से ही धान उपार्जन केंद्रों का लगातार निरीक्षण एवं अवलोकन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में उन्होने आज विकास खण्ड लोरमी के धान उपार्जन केंद्र नवाडीह का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने धान विक्रय करने पहुॅचे किसानों से सौजन्य मुलाकात की और उनसे रू-ब-रू होते हुए धान की रकबा, उपार्जन केंद्र में लाये गये धान की मात्रा, धान की उत्पादन और समिति में मिल रही सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि धान विक्रय में किसी भी किसान को समस्या नहीं होगी। सभी पंजीकृत किसानों का धान खरीदा जाएगा। इस अवसर पर उन्होने समिति प्रबंधक को निर्धारित नियमों के तहत टोकन जारी करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने नमी नापक यंत्र से धान में नमी की मात्रा का भी अवलोकन किया। उन्होने कहा कि समितियों में नमी रहित और गुणवत्ता युक्त धान की ही खरीदी की जाएगी। धान की खरीदी ढे़री लगाकर ही खरीदी की जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की समझौता नहीं की जाएगी। इस अवसर पर उन्होने किसानों से प्राप्त की जा रही बारदाना के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और किसानों से प्राप्त बारदानों की पावती किसानों को प्रदान करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होने डेनेज, पानी निकासी, स्टेकिंग, परिवहन, धान खरीदी की मात्रा आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और समिति प्रबंधक को आवश्यक एवं सख्त निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, लोरमी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति मेनका प्रधान मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *