उत्तर बस्तर कांकेर / दिसम्बर 2021-एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए जिला स्तरीय खेल, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर में किया गया, जिसमें 05 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के 240 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विभिन्न विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को संसदीय सचिव एवं विधायक श्री शिशुपाल शोरी एवं नगरपालिका परिषद कांकेर के पूर्व अध्यक्ष श्री जितेन्द्र ठाकुर द्वारा नगद राशि एवं शिल्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।