बीजापुर / दिसंबर2021. महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर गुड गवर्नेंस इनिशियेटीव के रूप में श्जॉब कार्डए 07 रजिस्टरए एवं वर्क फाईल के संधारण तथा कार्यस्थलों पर नागरिक सूचना पटल निर्माण उक्त चारों गतिवधियों का ग्राम पंचायतों में गहन क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत कार्मियों की क्षमता विकास एवं इनके सकारात्मक परिणामों को प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण व कार्यषाला का अयोजन जनपद पंचायतों में किया जा रहा है। गुड गवर्नेस इनिशियेटीव मॉडल ग्राम पंचायत कार्यक्रम फेस.3 के क्रियान्वयन 6 चरणों में रखा गया है जिसकी अवधि 20 दिसम्बर 2021 से 5 जनवरी 2022 है।
विकासखंड बीजापुर के सभाकक्ष में अधीनस्थ ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायक व सचिवों के लिए 21 व 22 दिसंबर को दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने बताया कि कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण में पावर पाईट प्रजेन्टेशन के जरीये गुड गवर्नेंस इनिशियेटीव से संबंधित दिशा.निर्देश की प्रतियां बुकलेट के रूप में प्रदान की गई। प्रशिक्षण में महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2020.21 से पूर्ण हुए निर्माण कार्यों के वर्क फाईलों का निर्माण एवं 7 पंजी के अंतर्गत सभी रजिस्टरों की रिक्तियों को भरवाने का कार्य किया गया।
फेस.1 के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019.20 में 03 ग्राम पंचायत नैमेड़ए कोडोली एवं उसूर को मॉडल ग्राम पंचायत बनाया गया था। कार्यक्रम को वित्तीय वर्ष 2020.21 हेतु विस्तारित करते हुए फेस.2 लागू किया गया थाए जिसके माध्यम से 03 ग्राम पंचायत दुगोलीए नेलसनार एवं सेमलडोडी को मॉडल बनाया गया था। गुड गवर्नेस इनिशियेटीव मॉडल ग्राम पंचायत कार्यक्रम फेस.3 के क्रियान्वयन के लिए फेस.1 व फेस.2 के मॉडल ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक फेस.3 के लिए मास्टर ट्रेनर होंगे। फेस.3 के अंतर्गत इसे विस्तारित करते हुए शेष समस्त ग्राम पंचायतों के लिए लागू किया गया है। कार्यक्रम के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु कार्यक्रम अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
कार्यक्रम के क्रियान्वयन के दौरान वैश्विक महामारी कोविड.19 के संक्रमण से सुरक्षा के सभी उपाय एवं सावधानियों को अपनाया जाना अनिवार्य होगा।