राजनांदगांव / दिसम्बर 2021। नगरीय निकाय उप एवं आम निर्वाचन के अंतर्गत राजनांदगांव नगर पालिक निगम वार्ड क्रमांक 17 के उप निर्वाचन तथा खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के आम निर्वाचन के तहत प्रत्याशियों के द्वित्तीय व्यय लेखा संपरीक्षण के लिए 16 एवं 17 दिसम्बर 2021 निर्धारित की गई थी। खैरागढ़ नगर पालिका के 56 में से 53 प्रत्याशियों द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत किया गया। शेष तीन अभ्यार्थियों को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नोटिस जारी किया गया। जिसके उपरांत तीनों अभ्यर्थी द्वारा 18 दिसम्बर 2021 को व्यय लेखा प्रस्तुत किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रत्याशियों के अंतिम लेखा, व्यय पुस्तिका, शपथ पत्र तथा मूल व्हाऊचर प्रस्तुत करने के लिए खैरागढ़ नगर पालिका परिषद आम निर्वाचन हेतु 27 से 29 दिसम्बर 2021 तथा राजनांदगांव नगर पालिक निगम वार्ड क्रमांक 17 के लिए 30 दिसम्बर 2021 निर्धारित की गई है।