निर्माण के लिए 1.87 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान
गौरेला पेंड्रा मरवाही 23 दिसंबर 2021/ जिले के तीनों विकासखण्डों - गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए प्राक्कलन प्रचलित दर पर तैयार किया गया है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग मरवाही के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि प्रस्तावित निर्माण स्थलों का चयन करने और तकनीकी स्वीकृतकर्ता सक्षम अधिकारी द्वारा स्थल भ्रमण कर तैयार किये गये रुपांकन के बाद विभाग में प्रचलित दर अनुसूची के आधार पर तैयार किये गये प्राक्कलन में तकनीकी अनुमोदन किया गया है।
जिला खनिज न्यास समिति द्वारा मांगे गये प्रस्ताव के आधार पर विभाग द्वारा तीनों विकासखण्डो मेे प्रस्तावित निर्माण कार्याे का तकनीकी प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। तीनों कार्यों के प्रस्तावों में से कलेक्टर गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मरवाही के निमार्ण लिए एक करोड़ 87 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। निर्माण कार्य के लिए विभागीय दिशा निर्देशों के अनुरूप स्थल निरीक्षण के पश्चात प्रचलित विभागीय दर अनुसूची के आधार पर तैयार किये गये तकनीकी प्रस्ताव के आधार पर कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग मरवाही कोे निर्माण एजेन्सी नियुक्त किया गया है।