छत्तीसगढ़

स्टेशनरी की बेहतरीन छपाई के लिए स्पीकआऊट अवार्ड से सम्मानित होंगी समूह की महिलाएं

         गौरेला पेंड्रा मरवाही 23 दिसंबर 2021/ जनपद पंचायत पेण्ड्रा की ग्राम बारीउमराव क्लस्टर नवागांव की पूजा स्वसहायता समूह की महिलाओं को स्टेशनरी की बेहतरीन छपाई के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समूह की सदस्य श्रीमती चुन्नीबाई एवं श्रीमती कृष्णा धनवार को कल स्पीकआऊट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पूजा स्व सहायता समूह का गठन 17 फरवरी 2017 को हुआ था। समूह की महिलाओं को स्टेशनरी छपाई के लिए बैंक लिंकेज के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा से 2 लाख रूपये का ऋण दिलाया गया। महिलाओं द्वारा लगभग 5 लाख रूपए का दस्तावेज छापकर विभिन्न विभागों एवं समूहों को उपलब्ध कराया गया। जिससे प्रति महिलाएं लगभग ढ़ाई से साढ़े तीन हजार रूपए हर महीने कमा रहीं है। समूह कोे प्रारंभ में बचत बढ़ाने के लिए मिशन द्वारा 15 हजार रूपये चक्रीय निधि राशि उपलब्ध कराई गई। महिलाओें की लगन एवं कुछ करने के चाह से महिलाओं को मिशन द्वारा सूक्ष्म ऋण योजना के तहत 60 हजार रूपये सामुदायिक निवेश कोष भी प्रदान किया गया। महिलाओं द्वारा स्टेशनरी की दुकान खोल कर आजीविका गतिविधि की शुरूआत वर्ष 2019-20 में की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *