छत्तीसगढ़

अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी पकड़ाए

रायगढ़, दिसम्बर2021/ पुसौर क्षेत्र में ओडि़शा की शराब तस्करी कर बिक्री की सूचना पर आबकारी उप निरीक्षक रमेश सिंह सिदार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम कान्दागढ़ के प्रमोद चौहान को 38 पाउच मयूर छाप ओडि़शा राज्य की महुआ शराब बेचने के लिये रखे हुए पकड़ा। प्रत्येक पाउच में 180 मिली लीटर शराब भरी हुई पाई गई, कुल 6.84 लीटर शराब बरामद होने पर आरोपी को आबकारी एक्ट की धारा 34(2) की तहत् जेल भेजा गया। ग्राम औरदा के लालाराम साव द्वारा अंग्रेजी शराब अवैध रूप से बिक्री की शिकायत पर उडऩदस्ता उप निरीक्षक श्री रंजीत गुप्ता ने तलाशी ली, जिसमें 10 पाव विदेशी मदिरा गोवा के बिक्री करते पाये जाने पर आरोपी लालाराम साव को गिरफ्तार कर प्रकरण कायम किया गया।
ग्राम लोईंग थाना चक्रधर नगर क्षेत्र में शराब बनाकर बेचने की सूचना पर आबकारी टीम ने जॉच की, जिसमें रोहित कुमार के घर की तलाशी में 3 लीटर महुआ शराब बेचने के लिए रखा हुआ पाया। आरोपी रोहित के विरूद्ध न्यायालयीन कार्यावाही की गई। ग्राम झिकाबहाल थाना तमनार के राजू यादव को ओडि़शा राज्य की रायल स्टेग विदेशी शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, आरोपी राजू यादव को न्यायालय घरघोड़ा में पेश किया गया। सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री रमेश कुमार अग्रवाल को ग्राम बनखेता थाना-चक्रधर नगर में अवैध शराब बनाकर बेचने की खबर मिलने पर टीम ने संजू उरांव को 04 लीटर शराब के साथ पकड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *