सुकमा / दिसम्बर 2021/ विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर द्वारा अंचल के जिलों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में रिक्त फार्मासिस्ट ग्रेड-02, ड्रेसर ग्रेड-01 एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष व महिला की भर्ती परीक्षा 26 दिसम्बर 2021 दिन रविवार को पूर्वान्ह 11ः45 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी।
प्रवेश पत्र विशेष कनिष्ठ कर्मचारी बोर्ड की वेबसाईट www.jssbbastar.cgstate.gov.in पर प्रवेश पत्र अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन उपरान्त प्राप्त रजिस्ट्रेशन आईडी नम्बर दर्ज कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इंटरनेट से डाउनलोड प्रवेश पत्र में फोटो प्रिंट नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो के साथ परीक्षा केन्द्र में उपस्थित हो सकते हैं। अभ्यर्थी डेढ़ घण्टे पूर्व संबंधित परीक्षा केन्द्र में पहुंचे, जिससे उनके पहचान पत्र से पहचान के उपरान्त केन्द्र में जाने की अनुमति दिया जा सके। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थी पहचान पत्र के तौर पर उल्लेखित किन्ही एक दस्तावेज – मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का फोटो युक्त परिचय पत्र अथवा फोटोयुक्त मूल अंकसूची का प्रयोग कर सकते हैं। अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन करें। बिना मास्क या फेस कवर के अभ्यर्थियों को प्रवेश वर्जित रहेगी।