छत्तीसगढ़

जिले में अब तक 356 करोड़ 51 लाख 75 हजार से अधिक रूपये की 18 लाख 36 हजार 672 क्विंटल धान की खरीदी

मुंगेली दिसम्बर 2021// राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2021-2022 हेतु जिले में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 01 दिसम्बर से किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के कुशल मार्ग निर्देशन मं धान खरीदी का कार्य सभी 66 सहकारी समितियों के 97 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से नियमित रूप से की जा रही है। जिले में अब तक 356 करोड़ 51 लाख 75 हजार से अधिक रूपये की 18 लाख 36 हजार 672 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है।
जिला विपणन अधिकारी श्री शीतल भोई ने बताया कि उपार्जन केंद्र अखरार में 16 हजार 873 क्विंटल, कंतेली में 15 हजार 602 क्विंटल, देवरी में 13 हजार 555 क्विंटल, किरना में 15 हजार 307 क्विंटल, कोदवा में 17 हजार 234 क्विंटल, खुटेरा में 13 हजार 712, खुड़िया में 35 हजार 229 क्विंटल, खपरीकला में 15 हजार 800, खाम्ही में 21 हजार 539, साल्हेघोरी में 17 हजार 900 क्विंटल, गुरूवाईनडबरी में 19 हजार 737, झोंका में 20 हजार 426 क्विंटल, गीधा 16 हजार 750, धरमपुरा में 18 हजार 184, धरदेई में 29 हजार 92, चकरभाटा में 23 हजार 624, चंद्रखुरी में 15 हजार 430, चंदली में 13 हजार 694, झाफल में 9 हजार 600, छटन में 21 हजार 93, जरहागांव में 24 हजार 925, अमलीकापा में 8 हजार 537, अमोरा में 10 हजार 653, कुकुसदा में 6 हजार 865, जेवरा में 8 हजार 345, पूछेली 7 हजार 785, टेढ़ाधौरा में 17 हजार 350, दुल्लापुर में 15 हजार 812, पौनी में 19 हजार 878, भालापुर में 22 हजार 349, डिंडौरी में 25 हजार 105, डोंगरिया में 38 हजार 762, तरवरपुर में 9 हजार 893, मदनपुर में 17 हजार 468, तेलियापुरान में 24 हजार 882, दशरंगपुर में 16 हजार 968, दाउकापा में 22 हजार 933, धनगांव में 18 हजार 354 और धान उपार्जन केंद्र धुमा में अब तक 15 हजार 291 क्विंटल धान की खरीदी की गई है।
इसी तरह धान उपार्जन केंद्र सांवतपुर में 9 हजार 191, नवागांव में 26 हजार 433, नवागांव घु. में 16 हजार 618, निरजाम में 19 हजार 787, बांकी में 13 हजार 725, पंडरभट्ठा में 36 हजार 362, पडियांईन में 28 हजार 700, पथरगढ़ी में 29 हजार 66, जुनवानी में 28 हजार 983, पथरिया में 25 हजार 247, खम्हरियां में 9 हजार 794, पदमपुर में 10 हजार 935, फरहदा में 13 हजार 23, बिरगांव (जरहागांव) में 6 हजार 753, पीपरलोड़ में 13 हजार 160, झगरहट्टा में 15 हजार 625, फंदवानी में 21 हजार 289, फूलझर में 37 हजार 161, बदरा में 13 हजार 200, टेमरी में 23 हजार 753, बूंदेली में 26 हजार 331, ठकुरीकापा में 13 हजार 550, बरेला में 14 हजार 540, विचारपुर में 18 हजार 304, बोड़तरा में 31 हजार 291, भटगांव में 17 हजार 889, भटलीकला में 19 हजार 805, भालू खोदरा में 22 हजार 282, मुंगेली में 13 हजार 477, उजियारपुर में 17 हजार 64, तेली मोहतरा में 18 हजार 851, मनोहरपुर में 20 हजार 998, मसनी में 24 हजार 911, रैतराकला में 14 हजार 778, ककेड़ी में 17 हजार 935, रामबोड़ 16 हजार 723, लगरा में 18 हजार 404, लालाकापा में 20 हजार 155, लोरमी में 32 हजार 460, केवटाडीह में 6 हजार 758, गोइंद्री में 13 हजार 78, लौदा में 20 हजार 882, नवाडीह में 13 हजार 696, वेंकट नवागांव में 14 हजार 97, संकेत में 18 हजार 852, सेमरकोना में 15 हजार 354, सरगांव में 17 हजार 783 और धान उपार्जन केंद्र पैयजनिया में अब तक 14 हजार 6 क्विंटल धान की खरीदी की गई है।
इसी क्रम में धान उपार्जन केंद्र सुरेठा में 42 हजार 327, सांवा में 16 हजार 18, विचारपुर (शुक्लाभाटा) में 18 हजार 243, सिंगारपुर में 16 हजार 463, सिंघनपुरी में 26 हजार 90, सिलतरा में 18 हजार 500, गंगद्वारी में 22 हजार 217, सिलदहा में 26 हजार 109, हथनीकला में 19 हजार 527 और धान उपार्जन केंद्र हिंछापुर में अब तक 16 हजार 488 क्विंटल धान की खरीदी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *