छत्तीसगढ़

शिक्षा के क्षेत्र में बालक और बालिकाओं का समान अधिकार- विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत

जांजगीर-चांपा, दिसंबर, 2021/   छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में आज  ग्राम सिवनी-नैला में अंतर्राष्ट्रीय विराट सूर्यांश महा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। डॉक्टर महंत ने कहा कि भारतीय संविधान में बालक बालिकाओं को शिक्षा के लिए समान अधिकार दिया गया है। समाज के शिक्षित लोग जरूरतमंद लोगों को सहयोग कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि समाज के महापुरुषों ने आडंबर से दूर रहने और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया है, उनके प्रशस्त किए मार्ग पर आगे बढ़कर सूर्यांश समाज द्वारा शिक्षा के लिए समाज के लोगों को प्रोत्साहित कर रहा है।       विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत,  कार्यक्रम के अध्यक्ष जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्री गुहाराम अजगल्ले,  विशिष्ट अतिथि जांजगीर-चांपा विधायक श्री नारायण प्रसाद चंदेल  ने समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों का सम्मान किया।  कार्यक्रम के शुभारंभ में लोक कलाकार श्री सूरज श्रीवास और लक्ष्मी करियारे के द्वारा राज गीत का गायन किया गया। मुख्य अतिथि सहित उपस्थित अतिथियों ने भी लोक कलाकार की गायन प्रतिभा की तारीफ कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में समाज के पंचदेव पर पुष्प व श्रीफल अर्पित किया गया।    डॉ महंत ने समाज के लोगों की मांग पर सूर्यांश परिसर के विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के लिए आश्वासन दिया। विधायक श्री नारायण चंदेल ने विकास कार्यों के लिए पांच लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की।  विधानसभा अध्यक्ष ने आगे कहा कि सूर्यांश शिक्षा महोत्सव के माध्यम से समाज के लोगों में जागरूकता आ रही है। समाज के द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है। गुरु की तरह मार्ग प्रशस्त करने की जिम्मेदारी सूर्यांश समाज  निभा रही है। सांसद श्री अजगल्ले ने कहा कि समाज के विकास के लिए महोत्सव के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। इसके माध्यम से समाज के युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन और कौशल उन्नयन के क्षेत्र में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के विकास की समीक्षा शिक्षा, प्रशासनिक व राजनीतिक क्षेत्र में सहभागिता से की जाती है। समाज के लोग आगे बढ़कर इस क्षेत्र में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं    विधायक श्री चंदेल ने शिक्षा के क्षेत्र में किए समाज द्वारा किए जा रहे कार्य को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह कार्य सराहनीय है। इस कार्य के लिए लगातार उनके द्वारा सहयोग किया जा रहा है। श्री चंदेल ने युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कर उस दिशा में निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।           समाज के पदाधिकारी श्री टी सी रत्नाकर ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। नगर-पालिका जांजगीर-नैला के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश पैगवार ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर  श्री रघुराज प्रसाद पाण्डे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह,  राघवेंद्र कुमार सिंह, रवि पांडे, दिनेश शर्मा, प्रवीण पाण्डे,  नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर नैला सर्वश्री भगवानदास गढे़वाल, विवेक सिसोदिया, प्रिंस शर्मा, मोती लाल डहरिया, राम विलास राठौर, मदन अग्रवाल, कमलेश बाबा,  राजेश अग्रवाल, गुलजार सिंह,  देवेश सिंह, शेषराज हरबंश, विवेका, डॉ जयपाल सिंह, श्रीमती हेमलता करियारे सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *