छत्तीसगढ़

अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेगी शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय की टीम

रायगढ़, दिसम्बर2021/ रायगढ़ के जिंदल विश्वविद्यालय में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन शतरंज प्रतियोगिता महिला वर्ग में बिहार, उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम एवं छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों की लगभग 40 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय की टीम तमिलनाडु में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता करेगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) ललीत प्रकाश पटैरिया ने खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह इस विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि अल्पकाल में ही खेल के क्षेत्र में विश्वविद्यालय की पहचान अखिल भारतीय स्तर पर बन रही है। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. तापस चटर्जी ने बताया कि शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय अखिल भारतीय स्तर पर विश्वविद्यालय को एक नई पहचान दिलायेगा। टीम मैनेजर के रूप में डॉ.देवार चंद पटेल तथा कोच के रूप में ईश्वर नेताम को नियुक्त कर टीम के साथ भेजा गया है। विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रकाश कुमार त्रिपाठी, प्रभारी अधिकारी प्रशासन सुनील कुमार अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी अकादमी डॉ.राजकुमार पटेल, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. सौरभ प्रधान एवं समस्त कर्मचारियों ने खिलाडिय़ों को विजयी होने हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *