छत्तीसगढ़

जिले में कोविड से मृत लोगों के वारिसानों को अनुग्रह सहायता अनुदान राशि स्वीकृत

रायगढ़, दिसम्बर 2021/ छ.ग.शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार रायगढ़ जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस से मृत व्यक्तियों के परिजनों व आश्रितों को कलेक्टर रायगढ़ के अनुमोदन उपरांत संबंधित अनुविभाग के एसडीएम व तहसीलदार के प्रकरण पश्चात पात्र पाए गए 127 मृतकों के नजदीकी वारिसानों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर कार्यालय, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील रायगढ़ अंतर्गत 29 व्यक्ति जो कोविड से मृत्यु पश्चात पात्र पाए गए इनमें उमाशंकर नायक, नीलकंठ सिदार, गुलापी, चम्पाबाई नायक, प्रेमलाल साहू, संतोष कुमार पाण्डेय, सुघा ठेठवार, मिनकेतन गुप्ता, प्रज्ञा गुप्ता, आशा मानिकपुरी, गीता डनसेना, जय जायसवाल, नंदू प्रसाद, राजकमल पटेल, दिलीप नानकानी, सुभाष गुप्ता, अंजू अग्रवाल, बसंत टोन्डे, विजय कुमार दुबे, मो.नफीस अहमद, सुभाषिनी गुप्ता, जयपाल दास, बैजनाथ शर्मा, बुधराम सतनामी, सुशीला देवी, गजानंद, बालेश्वर, मुकेश किसान कनमर एवं विमला लहरे शामिल है।
इसी तरह लैलूंगा अंतर्गत मृत 3 व्यक्तियों में दुलारीदेवी, जयपाल पैंकरा एवं सरोज मल्होत्रा, बरमकेला अंतर्गत मृत 9 व्यक्तियों में पाण्डेय धोबी, कायामति, देवेन्द्र, जयराम पाणिग्राही, उपेन्द्र, देवनारायण, नानबुटी, धनमति पटेल एवं सुकान्ति, घरघोड़ा अंतर्गत मृत 2 व्यक्तियों में पान सिंह धोबा एवं बूंदकुंवर, पुसौर अंतर्गत मृत 8 व्यक्तियों में तिथी कुमार गुप्ता, कविता साव, महेत्तर राम घोघरे, सुलोचना पटेल, सुमित्रा भोय, भागीरथी ओगरे, अर्जुन साह एवं नारायण पटेल शामिल है। सारंगढ़ अंतर्गत मृत 39 व्यक्तियों में श्याम बाई, नान्हूदाई, प्रकाशलाल, माधुरी सिंह जगत, सुदर्शन, गोरेदास, मनीराम, सोनमती, परमेश्वर, चमरू साहू, कुन्तीमा, धनेश्वरी, मनमोहन दास, तीजराम, अनिल, संतानुदास, उत्तर सोनी, लच्छीराम, बुद्धेश्वर, विजय बसंत, तिहारबाई, मुरलीधर, रेशमलाल, भानुप्रिया, चन्द्रप्रकाश, सहोद्रा बाई, विमल बहिदार, सुमित्रा, गुलमती, पावल, संजय, कमल, रामनारायण, दरसराम जांगड़े, अजय, बुधेश्वर, गणेशराम, झूलबाई एवं श्यामबाई शामिल है। तमनार अंतर्गत मृत 4 व्यक्तियों में लुकेश्वर, दीपक जैन, दिनेश बेहरा एवं गन्धर्वीदास, धरमजयगढ़ अंतर्गत मृत 5 व्यक्तियों में कन्हैयालाल, कोयो एक्का, चुड़ामणी सिदार, रोहित कुमार पटेल एवं कमिल साय लकड़ा, खरसिया अंतर्गत मृत 28 व्यक्तियों में टंकेश्वरी पटेल, वेदमती, डमरूधर, मयाराम, गनपतलाल, सुबरनदास, राधेश्याम, परसराम, कमला बाई, नीलचंद गबेल, नकूल प्रसाद पटैल, जगदीश प्रसाद, भोकोराम रौतिया, दामोदर प्रसाद पटैल, नटवर, दुशीला, गणेश कुंवर, सुनीता कुर्रे, रेवती बाई, राकेश अग्रवाल, कमल सिंह, मीराबाई चौहान, चक्रधर, ममता डनसेना, गंगाबाई डनसेना, बिमला बाई, धनबाई एवं राजेन्द्र प्रसाद शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *