रायगढ़, दिसम्बर2021/ जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकासखंड रायगढ़ के ग्राम स्तर से पंचायत द्वारा चयनित इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर एवं हेल्परों को विकासखंड स्तर पर मास्टर ट्रेनरों के द्वारा पंप ऑपरेटिंग स्टार्टर चलाने का प्रायोगिक तौर पर प्रशिक्षण दिया गया।
प्लंबिंग कार्य के लिए एल्बो टी बैंड, यूनियन पीवीसी पाइप, सैंडल निप्पल क्लेम, सॉल्वेंट, टेफलॉन का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। ग्राम पंचायत स्तर पर पानी सप्लाई के दौरान पाइप लाइन में होने वाले समस्या को कैसे ठीक करना है व वाल चालू बंद करने के सही तरीके के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिससे कि ग्राम स्तर पर लोगों को रोजगार के साथ-साथ एक कुशल इलेक्ट्रिशियन प्लंबर हेल्पर मिल सके, जिससे कि इन समस्याओं को ग्राम स्तर पर तत्कालिक रूप से सही और ठीक किया जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अध्यक्ष जनपद पंचायत रायगढ़ श्रीमती भूमिसुता चौहान ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों के सही तरीके से संचालन करने के लिए सभी लोगों का दायित्व और भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रायगढ़ श्री सागर राज सिंह ने पेयजल के सुचारू संचालन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नल जल के माध्यम से घरों में लग रहे नल कनेक्शन का सही तरीके से इस्तेमाल करने और पानी को बचाने के लिए जन जागरूकता लोगों में लाना बहुत आवश्यक है, इसमें आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है।
सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायगढ़ श्री जे.पी.गौड़ ने जल जीवन मिशन के तहत प्रति व्यक्ति 55 लीटर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की इस योजना के विषय में लोगों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक ग्राम के सभी घरों को नल जल की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। इस मौके पर श्री दुर्गेश माधव आईएसए कोऑर्डिनेटर ने इलेक्ट्रिशियन प्लंबर एवं हेल्परों के ग्राम स्तर पर दायित्व के विषय में जानकारी दी। जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकासखंड रायगढ़ एवं पुसौर के समस्त ग्राम में इस योजना के सफल क्रियान्वयन एवं रख-रखाव हेतु समुदाय की भूमिका एवं स्वामित्व के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु चयनित सहायक क्रियान्वयन एजेंसी निश्चय समिति रायगढ़ के निर्देशक श्री संदीप चक्रवर्ती एवं टीम लीडर श्री निमिष साव उपस्थित रहे।