सुकमा, दिसम्बर 2021/ नक्सल पीड़ित व्यक्तियों, परिवारों तथा आत्मसमर्पित नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से पर्याप्त सुरक्षा एवं पुनर्वास संबंधी कार्ययोजना तथा नक्सली हिंसा में मृत व्यक्तियों के परिवार को ‘‘केंद्रीय योजना‘‘ से संबंधित प्रावधानों के तहत पीड़ितों के परिवार को आर्थिक सहायता योजना के तहत जिला स्तरीय पुर्नवास समिति के बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार नक्सल हिंसा में मृत, घायल व चल-अचल संपत्ति नुकसान के संबंध में दर्ज प्रकरणों पर 10 लाख 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
नक्सली हिंसा में मृत ग्राम कुमाकोलेंग थाना पुसपाल निवासी मृतक सन्नाराम कुजांम की वैध वारिसान मृतक की पत्नी श्रीमती आयते के लिए पांच लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। आत्म समर्पित नक्सलियों को दिए जाने वाला प्रोत्साहन राशि के तहत् जिले के 54 आत्मसमर्पित नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से प्रति व्यक्ति दस हजार रुपए कुल 5 लाख 40 हजार की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गई है।