छत्तीसगढ़

फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से दी जा रही है शासन की योजनाओं की जानकारी

बलौदाबाजार, दिसम्बर 2021/ राज्य सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिले विभिन्न नगरों एवं गाँवों के हाट बाजारों में फोटो प्रदर्शनी शिविर का आयोजन किए जा रहें है। इसके तहत नगर पंचायत सिमगा के बाजार में आज जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी शिविर का आयोजन किया गया। हाट बाजार में आए ग्रामीणों ने जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गयी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। शिविर में छ.ग.शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी जा रही है। इस बाजार में सिमगा नगर सहित आसपास के गाँव खंडवा,लांजा,पौसरी,गुलगुला, हरिनभट्टा,अवरेठी,ग्रामीण भी बड़ी सँख्या में बाजार में पहुँचते है। नगर पंचायत सीएमओ जे पी मिश्रा ने हाट बाजार में फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की जनकल्याण योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने के कदम की सराहना करते हुए उन्होंने जनसम्पर्क विभाग की प्रशंसा की। इस दौरान गजेंद्र पैकरा,मनोज बंजारे,सहित गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। हाट बाजार में सब्जी खरीदने आये ग्राम हरिनभट्टा निवासी 46 वर्षीय किसान रघुनाथ नवरंगे ने सरकार द्वारा 25 सौ रुपये में प्रति क्विंटल धान खरीदी को ऐतिहासिक कदम बताया। इसके साथ ही उन्होंने डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की तरीफ करते हुए गभीर बीमारियों का इलाज आज बहुत ही आसान हो गया बताया। शिविर में आए ग्राम लांजा निवासी रामेश्वर ध्रुव,सिमगा नगर निवासी धनीराम साहू,कुंजबिहारी निषाद, पवन साहू,श्रीमती बिसाइन यादव एवं अन्य लोगों ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी शिविर में ली।*जनमन सहित अन्य प्रचार समाग्रियों का निःशुल्क वितरण* प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन,राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना ब्रोशर एवं विभिन्न योजनाओं के फ्लायर्स सहित अन्य प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया,जिसकी आमजनों ने काफी सराहना की। गौरतलब है कि फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से छ.ग.शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरूवा,घुरूवा एवं बाड़ी के क्रियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी,राजीव गांधी न्याय योजना, मनरेगा,मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सहित कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *