छत्तीसगढ़

भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के पुनर्वास हेतु एक माह तक चलाया जायेगा अभियान

बलौदाबाजार दिसम्बर 2021/सर्वोच्च न्यायालय में प्रचलित एक जनहित याचिका द्वारा पारित आदेश के परिप्रेक्ष्य में जिल में दिनांक 25 दिसम्बर से 25 जनवरी तक एक माह का अभियान चलाया जायेगा । इसमें ऐसे बच्चें जो बिना किसी के सहारें सड़कों पर अकेले रहते है, ऐसे बच्चें जो दिन में सडकों में रहते है, और रात में निकट की झुग्गी/झोपड़ी बस्तियों में रहने वाले अपने परिवार के पास वापस घर आ जाते है। अपने परिवार के साथ सडकों पर रहने वाले बच्चे, बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक, भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के रेस्क्यू, चिन्हांकन पुनर्वास हेतु अभियान चलाया जायेगा। इस संबंध में जिला पंचायत बलौदाबाजार के सभाकक्ष में सम्पन्न बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एल.आर.कच्छप ने इस अभियान क्रियान्वयन की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बच्चों के पहचान कर उन्हें संरक्षण प्रदान करने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य जरूरी पुनर्वास उपलब्ध कराने तथा शासन के विभिन्न योजनाओं के लाभ दिलाने प्रशिक्षण एवं रोजगार की व्यवस्था हेतु विभिन्न विभाग के समन्वय से कार्ययोजना अनुसार एक माह तक अभियान चलाया जायेगा। पंचायत एवं नगरी क्षेत्र हेतु बाल विकास परियोजना अधिकारियों को नोडल अधिकारी एवं संकुल प्रभारी हेतु पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग को नियुक्त किया गया है । रेस्क्यू दल में जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रम विभाग, पुलिस विभाग, चाईल्ड लाईन एवं लाईन विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। चिन्हांकित बालकों को बालक कल्याण समिति के समक्ष पुनर्वास देखरेख एवं संरक्षण हेतु किशोर न्याय अधिनियम 2015 की प्रावधानों अनुसार कार्यवाही किया जायेगा। साथ ही उक्त चिन्हांकित बच्चों को बाल स्वराज पोर्टल में जानकारी संधारित किया जायेगा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चाईल्ड लाईन सहित लाईन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *