जांजगीर-चांपा, दिसंबर, 2021/ राज्य सरकार के तीन वर्ष का सफल कार्यकाल पूरे होने के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा आज जिले के विकासखण्ड मुख्यालय डभरा में विकास फोटो प्रदर्शनी और लघु फिल्म के माध्यम से शासन की योजनाओं, उपलब्धियों और कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया गया। विकास कार्यों, जनहितकारी नीतियों, योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित फोटो आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित की गई। प्रदर्शनी स्थल पर प्रोजेक्टर के माध्यम से लघु फिल्म दिखाई गई। साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन और विभिन्न योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट व पुस्तिका का वितरण किया गया।
डभरा जनपद सीईओ श्री आर एस नायक सहित समीप के गांव से आए लोगों ने फोटो प्रदर्शनी और योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म का अवलोकन किया। अवलोकन करने आये लोगों ने राज्य सरकार की फसल सुरक्षा के लिए मवेशियों को नियंत्रित करने वाली योजना रोका-छेका अभियान और ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने वाली सुराजी गांव योजना की विशेष सराहना की।
डभरा व आस-पास गांव के सर्वश्रीराइस किंग खुटे, दउआ चन्द्रा, गोविन्द सारथी, संतोष मानिकपुरी, सीपीएस राय, मिथिलेश सिदार, मनीराम साहू, दिनेश कुमार निषाद, अंतराम बघेल, महेंद्र कुमार पटेल, संत कुमार साहू, संतोष कुमार निराला, मोती पटेल, पुलक पटेल, लखपति सिदार, शिव दास महंत, नरेश सिदार सहित सैकड़ों लोगों ने अवलोकन किया और फोटो प्रदर्शनी और लघु फिल्म की प्रशंसा की।