छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्रीमती साहू ने डीईओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण बिना अनुमति अनुपस्थित और विलंब से कार्यालय आने वाले दो कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

कोरबा / दिसंबर 2021/कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्रीमती साहू ने कार्यालय में पहुंचकर विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यालय में मौजूद स्टाफ की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने डीईओ कार्यालय में विभिन्न पंजियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी के लिए हाजिरी रजिस्टर का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने बिना पूर्व अनुमति के कार्यालय से अनुपस्थित लेखापाल श्री यशपाल सिंह राठौर और विलंब से कार्यालय आने के कारण सहायक ग्रेड-2 श्रीमती प्रीति भारद्वाज को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समय पर कार्यालय नहीं आने वाले कर्मचारियों का तत्काल रजिस्टर में अनुपस्थिति दर्ज करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने डीईओ कार्यालय निरीक्षण के दौरान सर्व शिक्षा अभियान शाखा, लेखा शाखा, परीक्षा खण्ड, आरएमएसए आदि शाखाओं में जाकर अधिकारी-कर्मचारियों से विभागीय जानकारी ली। उन्होंने विभागीय पदस्थापना सेटअप, जिले के शिक्षकों की संख्या, स्कूलों और उनमें अध्ययनरत् विद्यार्थियों की संख्या, छात्रों को दिए जाने वाले छात्रवृत्ति, अल्पसंख्यक विद्यार्थियों की संख्या एवं जिले में संचालित मदरसों की जानकारी भी मौके पर मौजूद अधिकारियों से ली। कलेक्टर ने कार्यालय में कर्मचारियों के कार्यालयीन समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर में साफ-सफाई रखने और वृक्षारोपण करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. पी. भारद्वाज, जिला मिशन समन्वयक श्री एस.के. अम्बष्ट सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने शाखा प्रभारियों की ली बैठक, मरम्मत लायक और जर्जर स्कूल भवनों की मांगी जानकारी – कलेक्टर श्रीमती साहू ने डीईओ कार्यालय निरीक्षण के दौरान विभिन्न शाखा प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में एपीओ, एपीसी, बजट, छात्रवृत्ति एवं निर्माण शाखा के प्रभारियों से विभागीय कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को मरम्मत योग्य स्कूल भवनों और अति जर्जर स्कूल भवनों की सूची देने को कहा। उन्होंने बैठक में अतिरिक्त कक्षों की आवश्यकता वाले स्कूलों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने अति जर्जर स्कूल भवनों को डिस्मेंटल कर नये भवन बनाने तथा मरम्मत के लायक भवन को मरम्मत करने के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने स्कूल भवनों के मरम्मत और जर्जर भवनों के डिस्मेंटल के कार्यों के प्रस्तावों पर कार्रवाई करने के निर्देश बैठक में मौजूद ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *