जांजगीर-चांपा, दिसंबर, 2021/ जनसंपर्क विभाग द्वारा आज जिले के विकासखण्ड मुख्यालय जैजैपुर में राज्य सरकार के तीन वर्ष का ऐतिहासिक सफल कार्यकाल पूरे होने के अवसर पर विकास फोटो प्रदर्शनी और लघु फिल्म के माध्यम से शासन की योजनाओं, उपलब्धियों और कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया गया। प्रदर्शनी में विकास कार्यों, जनहितकारी नीतियों, योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित फोटो आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित की गई। प्रदर्शनी स्थल पर प्रोजेक्टर के माध्यम से लघु फिल्म दिखाई गई। साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन और विभिन्न योजनाओं पर आधारित पाम्पलेट और पुस्तिका का वितरण किया गया।
जनपद पंचायत जैजैपुर के पूर्व अध्यक्ष बलराम चंद्रा, विजय चन्द्रा, परदेशी खुटे, जगेश्वर चन्द्रा सहित समीप के गांव से आए लोगों ने फोटो प्रदर्शनी और योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म का अवलोकन किया। अवलोकन करने आये लोगों ने राज्य सरकार के मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना और मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की विशेष सराहना की ।
प्रदर्शनी देखने आए आमगांव के कुमार चंद्रा, जैजैपुर के संतोष कुमार प्रजापति, बिर्रा के मोहनलाल, रविंद्र कुमार, करौआडीह के लीलाधर साहू, कैथा के दिलीप कश्यप, राजेंद्र साहू, करमंदी के नरेश कर्ष, दुर्योधन कश्यप, नरेश सिदार, खजुरानी के राधेश्याम चंद्रा, कुटराबोर्ड के हेमलाल, मुकेश देवांगन, जैजैपुर के शत्रुघ्न गौतम, संतोष लहरे, काशीगढ़ के गोपाल लहरे, गुडरूकला के अवधेश कुमार, रामप्रसाद, रोहित कुमार, गुजियाबोर के उदित, हरदी के दीनानाथ, देवरघटा के प्रफुल्ल, खेमराज, उमाशंकर, दर्राभांठा के भारती, राजकुमार, संतोष, गणेश और उत्तरा यादव सहित सैकड़ों लोगों ने अवलोकन किया और फोटो प्रदर्शनी और लघु फिल्म की प्रशंसा की।