रायपुर, 28 दिसम्बर 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में जिला कोसरिया राउत यादव महासभा द्वारा आयोजित गीता जयंती एवं वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री बघेल का सम्मेलन में पहुंचने पर कोसरिया राउत यादव समाज द्वारा खुमरी पहना कर जोशीला स्वागत किया गया। सम्मलेन में गुण्डरदेही विधायक व संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा सहित समाज के पदाधिकारीगण, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।