रायगढ़, दिसम्बर 2021/ सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल ने पंचायत सचिव श्री दयाराम यादव को 15 वें वित्त की राशि का ऑनलाईन भुगतान नहीं किये जाने के संबंध में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
ज्ञात हो कि जनपद पंचायत लैलूंगा ग्राम पंचायत टटकेला के ग्राम पंचायत सचिव श्री दयाराम यादव को बार-बार मौखिक तथा लिखित निर्देश के बावजूद भी 15 वें वित्त की राशि का ऑनलाईन भुगतान नहीं किये जाने के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए सप्रमाण प्रतिवेदन तीन दिवस के भीतर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था। पंचायत सचिव श्री यादव द्वारा पत्र प्राप्त करने के बावजूद भी समयावधि में समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। साथ ही उच्चाधिकारियों के आदेश/निर्देश का पालन भी उनके द्वारा नहीं किया जा रहा था। उनका यह कृत्य कदाचार की श्रेणी में आता है। जिसके कारण सीईओ जिला पंचायत डॉ.मित्तल द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत लैलूंगा निर्धारित किया गया है।