छत्तीसगढ़

संडी मुड़पार में लगी फोटो प्रदर्शनी शिविर,ग्रामीणों को मिली छ.ग.शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

बलौदाबाजार, दिसम्बर 2021/कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिले विभिन्न गाँवों के हाट बाजारों में फोटो प्रदर्शनी शिविर का आयोजन किए जा रहे है। विकासखंड पलारी अंतर्गत ग्राम संडी मुड़पार के उपतहसील कार्यालय परिसर में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसमे राज्य सरकार के 3 वर्षो की उपलब्धियों के साथ हो रहे विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी जा रही है। विभिन्न कार्यो से आए हुए ग्रामीणों ने जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गयी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। शिविर में छ.ग.शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी जा रही है। ग्राम जगलोर निवासी खुशी राम निराला ने फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की जनकल्याण योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने के कदम की सराहना करते हुए उन्होंने जनसम्पर्क विभाग की प्रशंसा की। इस दौरान नायब तहसीलदार ने पहुँचकर फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान पवन कुमार ध्रुव, खेलन कुमार साहू,मिनेंद्र कुमार यादव कोटवार सहित गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, राजीव गांधी किसान न्याय योजना ब्रोशर, विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी वाली विभिन्न प्रकार की फ्लायर्स सहित अन्य प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *