बिलासपुर / दिसंबर 2021। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) बिलासपुर द्वारा जिले की त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2021-22 हेतु जनपद पंचायतों में रिटर्निंग आॅफिसर (पंचायत) एवं सहायक रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत तखतपुर के लिए तहसीलदार तखतपुर श्री शशांक शेखर शुक्ला को रिटर्निंग आॅफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तखतपुर श्री हिमांशु गुप्ता, उप अभियंता जनपद पंचायत तखतपुर श्री महिप रंगारी, उप अभियंता जनपद पंचायत तखतपुर श्री एस.आर.चंद्रा को सहायक रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत मस्तूरी के लिए तहसीलदार मस्तूरी श्री अतुल वैष्णव को रिटर्निंग आॅफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी श्री कुमार सिंह लहरे को सहायक रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत बिल्हा के लिए तहसीलदार बिल्हा श्री के.के. जायसवाल को रिटर्निंग आॅफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा श्री बी.आर.वर्मा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा श्री आर.एस. राठौर, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री मुकेश मिश्रा को सहायक रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत कोटा के लिए तहसीलदार, कोटा श्री राजेन्द्र भारत को रिटर्निंग आॅफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोटा श्रीमती ललीता भगत, सहायक आंतरिक लेंखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत कोटा श्री जे.पी. चतुर्वेवेदानी, उप अभियंता अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उप संभाग कोटा श्री ए.के.राठौर एवं उप अभियंता, अ.वि.अ. जल संसाधन उप संभाग कोटा श्री आर.के.नामदेव कोटा सहायक रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त किया गया है।