बिलासपुर/ दिसम्बर 2021/जिले में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2022 में राज्य के ऐसे वीर बालक-बलिकाएं जिन्होने अपनी जान की परवाह न किये बिना अद्भुत वीरता का कार्य किया हो, को महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा सम्मानित किया जाना है।
इस संबंध में राज्य शौर्य पुरूस्कार वर्ष 2021 हेतु नामांकन आवेदन आमंत्रित किये जाने है। ये आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ राज्य बाल विकास कल्याण परिषद् रायपुर कार्यालय को प्रेषित किया जाना है। इस संबंध में सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि शासन द्वारा दिये गये निर्देश का पालन करते हुए आपके क्षेत्रांतर्गत वीर बालक, बालिकाओं को चिन्हित कर निर्धारित आवेदन दो प्रतियों में पूर्ण कर मांगा गया है।