धमतरी / दिसम्बर 2021/ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के समन्वित प्रयास से जिले में कोविड-19 के टीकाकरण का पहला डोज शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि कोविड टीकाकरण के पहले डोज का लक्ष्य 05 लाख 79 हजार 971 के विरूद्ध 05 लाख 83 हजार 343 लोगों को लगाया जा चुका है, यानी लक्ष्य के विरूद्ध 100.6 प्रतिशत है। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने उक्त उपलब्धि के स्वास्थ्य विभाग को अपनी शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही जिलावासियों को भी बधाई देते हुए कहा है कि टीकाकरण को लेकर यहां की जनता ने जिस तरह जागरूकता का परिचय दिया है, वह आशातीत है। स्वास्थ्य महकमे के मैदानी स्तर के कर्मचारियों ने जिस शिद्दत से टीकाकरण का क्रियान्वयन किया और लोगों ने स्वयमेव आगे आकर इस अभियान को सफल बनाया वह सराहना के योग्य है। इस संबंध में बताया गया कि जिले में टीकाकरण के तहत कोविशील्ड और कोवैक्सिन का टीका लगाया जा रहा है। दूसरे चरण का टीकाकरण अभी जारी है और अब तक लगभग 59 प्रतिशत लोगां द्वितीय डोज का टीका सफलतापूर्वक लगवा लिया है, जिसे शत-प्रतिशत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिलावासियों से अपील की है कि अभी भी भीड़-भाड़ से बचें और सामान्य सावधानियां जैसे नाक और मुंह ढंककर, मास्क पहनने और खाने से पहले हाथ को अच्छी तरह से सैनिटाइज जरूर करें। यह भी कहा गया है कि जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया, वे कोविड-19 टीकाकरण करा लें, ताकि स्वयं, अपने परिवार और समाज को कोरोना महामारी से बचाया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में दोनों तरह के टीके (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मंत्री गुरु रूदकुमार के स्वास्थ्य का हालचाल जाना
रायपुर, 15 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार से टेलीफोन पर चर्चा का उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
मुख्यमंत्री श्री साय ने नवीन पुलिस चौकी पोड़ी(बचरा) का किया शुभारंभ
अब कोरिया जिले के थाना बैकुण्ठपुर में किया गया शामिल, पहले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के अंतर्गत थाना खड़गवां में था शामिल राजस्व जिला अलग होने की वजह से नागरिकों को हो रही थी दिक्कत, इसके चलते लिया गया निर्णयरायपुर, 01 फरवरी, 2024। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज कोरिया जिले के दौरे के दौरान पुलिस […]
मानपुर विकासखंड के दूरस्थ अंचल ग्राम बुकमर्का में राजस्व शिविर का आयोजन
राजनांदगांव 23 अप्रैल 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में मानपुर विकासखंड के दूरस्थ अंचल ग्राम बुकमर्का में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। कुल 5 फौती नामांतरण दर्ज किया गया है। ग्राम में अब कोई फौती नामांतरण का प्रकरण शेष नहीं है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिन्हा के निर्देश पर सभी […]