छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन: एक दिवसीय कौशल प्रशिक्षण का आयोजन

रायपुर, दिसम्बर 2021/लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार के निर्देशानुसार राज्य के ग्रामीण अंचलों में जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण कराए जाने के लिए मिशन से जुड़े मैदानी अमले को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कड़ी में आज मुंगेली जिले में नल जल योजना के संचालन हेतु पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, हेल्पर को कौशल प्रशिक्षण दिया गया। जनपद पंचायत पथरिया के सभागार में सात ग्रामों के पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, हेल्पर को कौशल प्रशिक्षण दिया गया।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम अमौरा, बरकोनी, टिकलपें, ककेडी, कोकडी, लौदा, तराईगांव के मैदानी अमले ने भाग लिया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एस डी ओ श्री विश्राम टंडन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ब्लॉक लोरमी के श्री आई एस कश्यप के द्वारा जल जीवन मिशन के उद्देश्य एवं तकनीकी पक्ष के बारे में गहन जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर श्री ब्रजराज कुमार, क्रेडा के उप अभियंता श्री एस सिंह ने सैद्धांतिक और प्रायोगिक जानकारी दी।
जल जीवन मिशन के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर श्री देवी प्रसाद चंद्राकर ने आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण में डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर श्री प्रवीण मिश्रा, श्री सुनील राठौर, श्री अमित लहरे, श्री धनंजय चंद्राकर एवं श्री अमित श्रीवास टीम लीडर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *