छत्तीसगढ़

बच्चों ने जाना कृषि संकाय में भविष्य की संभावनाएं कृषि विश्वविद्यालय आपके द्वार कार्यक्रम संपन्न

रायगढ़, दिसम्बर2021/ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉक्टर एस.एस.सेंगर के मार्गदर्शन में कृषि विश्वविद्यालय आपके द्वार कार्यक्रम का समापन हुआ। कृषि विश्वविद्यालय आपके द्वार कार्यक्रम 24 से 28 दिसंबर 2021 तक जिले के विभिन्न विकास खंडों में आयोजित किए गए। कार्यक्रम के अंतिम दिवस कृषि विज्ञान केन्द्र रायगढ़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख के तकनीकी मार्गदर्शन में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री के.डी महंत, मृदा वैज्ञानिक तथा केन्द्र के पोषण आहार विषय के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.मनीषा चौधरी द्वारा एवं स्वच्छता कार्यक्रम के राष्ट्रीय पुरस्कृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोतरा के प्राचार्य श्री जी.एल.नायक उपस्थित रहे।
स्कूल के प्राचार्य श्री जे.एल.नायक के मुख्य आतिथ्य एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री नित्यानंद पटेल की अध्यक्षता में कृषि विश्वविद्यालय आपके द्वार कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर स्कूल के समस्त व्याख्याता गण एवं स्टाफ  की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नायक ने कृषि विज्ञान केन्द्र रायगढ़ के द्वारा किए जा रहे प्रयास की तारीफ  करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में कृषि शिक्षा के महत्व एवं भविष्य पर चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम बहुत ही उपयोगी एवं फलदायी होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर राष्ट्रीय पुरस्कृत एवं फाइव स्टार रैंक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोतरा कृषि के विद्यार्थियों एवं अन्य विषयों के विद्यार्थियों को उच्च कृषि शिक्षा तक पहुंचाने में कृषि विश्व विद्यालय रायगढ़ एवं कृषि विज्ञान केन्द्र रायगढ़ की हर संभव सहयोग करेंगे। केन्द्र के वरिष्ठ पोषण आहार वैज्ञानिक डॉ.मनीषा चौधरी ने कृषि शिक्षा में पोषण आहार एवं प्रसंस्करण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री के.डी.महंत ने छात्र-छात्राओं को कृषि में भविष्य एवं उद्यमी विकास विषय पर विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की। श्री महंत ने बताया कि राज्य सरकार, केन्द्र सरकार, एनजीओ, बैंक, प्राइवेट बीच एवं खाद्य कंपनियों एवं सफल उद्यमी बनकर कृषि में रोजगार स्थापित कर सकते हैं।
प्रगतिशील कृषक ने लगाई प्रदर्शनी
कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित प्रगतिशील उद्यमी कृषक एवं संभव एग्रो किसान उत्पादक समूह के अध्यक्ष श्री सीताराम पटेल ने अपने समूह द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्य की विस्तृत जानकारी बच्चो को दी। उनके द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी शाला परिसर में लगाई गई। जिसे कृषि संकाय के साथ अन्य बच्चों ने लाभ लेकर जानकारी प्राप्त की। कृषि विश्वविद्यालय आपके द्वार कार्यक्रम में विशेषकर 12वीं के छात्र-छात्राओं को कृषि तकनीकी प्रदर्शनी, पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद संगोष्ठी एवं जीवंत प्रदर्शनी के माध्यम से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को शामिल करते हुए कृषकों एवं विद्यार्थियों में कृषि संबंधी शिक्षा तकनीकी प्रदर्शनी एवं विस्तार पर जन-जागरूकता पर आधारित थी।
बच्चों ने प्रस्तुत की मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम
समापन समारोह में स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत सरस्वती वंदना कुमारी निशा महंत द्वारा शानदार छत्तीसगढ़ी नृत्य एवं दो अन्य छात्रा प्रीति एवं प्रियंका द्वारा संबलपुरी नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती माधुरी नायक ने किया।
विजयी प्रतिभागी
कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी विंदेश्वरी, कुमारी मोनिका महंत, कुमारी मनीषा पटेल, कुमारी नीला सिदार, कुमारी अंजू निषाद, कुमारी विनीता यादव, मुकेश चौधरी, कुमारी रीना महंत, कुमारी सीमा सिदार, आर्यन लहरें एवं राहुल चौहान ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान आर्यन लहरें एवं राहुल चौहान संयुक्त रूप से विजेता रहे। द्वितीय स्थान मुकेश चौधरी एवं तृतीय स्थान कुमारी नीला सिदार रहे। तात्कालिक भाषण में नूतन पटेल, कुमारी मनीषा पटेल, ब्रह्मानंद साव, कुमारी मोनिका महंत, किशोर रंजन, कुमारी नीला सिदार, कुमारी अंजू निषाद, मुकेश चौधरी, कुमारी नेहा डनसेना, राहुल साव एवं कुमारी मोनिका महंत ने भाग लिया। जिसमें कुमारी नेहा डनसेना प्रथम, किशोर रंजन द्वितीय तथा राहुल साहू एवं मोनिका महंत संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में इनकी रही सहभागिता
कार्यक्रम की सफलता में श्री आर.सी.नवनीत, श्री एस.आर.राठिया, श्री एस.आर.गुप्ता, श्रीमती टी.अग्रवाल, श्री विनय मोहन पटेल, श्री राजेंद्र कुमार चौहान एवं कुमारी पुष्प लता सिदार तथा समस्त स्टाफ  छात्र-छात्राओं एवं ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *