रायगढ़, दिसम्बर2021/ भारत शासन एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में दिनांक 08 से 14 जनवरी 2022 के मध्य स्वस्थ्य बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाकर 0 से 06 वर्ष के सभी बच्चों का वजन तथा उंचाई, लंबाई मापन कर इस प्रयोजन से विशेष रूप से विकसित किये गये पोषण ट्रेकर एप में एण्ट्री की जायेगी।
इसी कड़ी में जिला रायगढ़ में भी 08 से 14 जनवरी 2022 के मध्य स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन सभी आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया जाएगा। स्पर्धा के अंतर्गत 0 से 06 वर्ष के सभी बच्चों का वजन तथा उंचाई व लंबाई का मापन कर पोषण ट्रेकर एप में एण्ट्री की जायेगी। इसमें स्वस्थ बालकों के अभिभावकों के मोबाइल पर एक प्रमाण-पत्र भी भेजा जायेगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण संबंधी सकारात्मक मुद्दों को उजागर किया जायेगा ताकि बच्चों में निरंतर स्वस्थ और पोषण को बढ़ावा मिले तथा माता-पिता के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा कर निरंतर स्वस्थ बालक-बालिका निर्माण की आदत बनी रहे तथा कुपोषित बच्चों के साथ स्वस्थ बच्चों पर भी ध्यान दिया जा सके। इसके अतिरिक्त इस आयोजन से पोषण, स्वास्थ्य और वेलनेस के मुद्दों पर सामुदायिक सदभावना को बढ़ा कर आईसीडीएस सेवाओं का विस्तार तथा बच्चों के नियमित विकास की निगरानी और कुपोषण की समस्या पर उपचारात्मक जैसे उद्देश्यों की पूर्ति की जायेगी। इस अवधारणा के साथ स्वच्छ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जायेगा जिसकी मॉनिटरिंग सीधे पी.एम.ओ द्वारा की जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, रायगढ़ ने सभी अभिभावकों से जिनके बच्चों की आयु 0 वर्ष से 06 वर्ष के बीच हैं, वे 08 से 14 जनवरी 2022 के मध्य निर्धारित तिथि को आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन एवं उंचाई का माप कराने का आग्रह किया है। इसमें बालक-बालिका का आधार नंबर अथवा माता-पिता का मोबाइल नंबर दिया जाना आवश्यक होगा। उन्होंने सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों से सहयोग की अपील की है ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके।