छत्तीसगढ़

‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ शहीद पार्क में किया गया पौधारोपण आकार संस्था के दिव्यांग बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

सुकमा / दिसम्बर 2021/ देश भर में स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के अंतर्गत जिला सुकमा में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया सुबह 9ः30 बजे जिला प्रशासन सुकमा द्वारा शहीद पार्क में फलदार, फूलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती आयशा हुसैन, कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार, एसपी श्री सुनील शर्मा, सहित जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने शहीद पार्क में पौधारोपण कर आजादी के अमृत महोत्सव को मनाया।
इसके साथ ही कुम्हाररास सुकमा स्थित आकार संस्था में दिव्यांग बच्चों की चित्रकला, गायन, नृत्य प्रतियोगिता आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। यह आयोजन संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन सुकमा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई। वहीं विशिष्ट रुप से आंमत्रित कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं आजादी के पुराधाओं पर आधारित कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। दिव्यांग बच्चों द्वारा आजादी के पुराधाओं एवं देशभक्ति पर आधारित नृत्य नाटिका एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई।विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सुकमा नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती आयशा हुसैन, एसडीएम सुकमा सुश्री प्रीति दुर्गम, डिप्टी कलेक्टर श्री श्रीकांत कोराम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री नीतिन डड़सेना, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री गणेश सोरी, जिला मिशन समन्वयक श्री एस.एस चौहन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी एवं आकार संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्टॉफ, अन्य स्कूलों से विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
चित्रकला प्रतियोगिता में संजय पी, डीएव्ही स्कूल सुकमा को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान आशिष दुर्गे, स्वामी आत्मानंद विद्यालय सुकमा और तृतीय पुरस्कार कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा कुमारी ममता माड़वी को मिला। चित्रकला प्रतियोगिता में कुल 60 बच्चों ने भाग लिया। नृत्य प्रतियोगिता में चलविता व साधी, गायन प्रतियोगिता में रघुनाथ, सोड़ी भिड़े और खेल में हरिशंकर ने पुरस्कार जीते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *