सुकमा / दिसम्बर 2021/ कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार के निर्देश पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगरगुंडा के ग्राम चिंतलनार में प्रगतिरत कोविड वैक्सीनेशन का जायजा लेने आज कोंटा एसडीएम श्री बनसिंह नेताम, जनपद पंचायत सीईओ कैलाश कश्यप ने स्थानीय अमले के साथ दौरा किया। कोविड के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते तीसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए जिले भर में शेष हितग्राहियों का वैक्सीनेशन प्राथमिकता से किया जा रहा है। कोंटा एसडीएम श्री नेताम ने चिंतलनार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जानकारी ली और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों को क्षेत्र में पात्र हितग्राहियों को वैक्सीनेशन के दोनो डोज जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए निर्देश दिया। इसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय रूप से पटवारियों, पंचायत सचिवों की मदद लें।
गौठान और चिंतलनार पोटा केबिन का किया निरीक्षण
चिंतलनार पहुंचे एसडीएम श्री नेताम व सीईओ जनपद कोंटा श्री कश्यप ने गौठान का भी निरीक्षण किया। गौठान में साफ सफाई और रखरखाव पर ध्यान देने के साथ ही समूह के सदस्यों से मिलकर मल्टी एक्टिविटी का संचालन करने को कहा। इसके साथ ही पोटा केबिन चिंतलनार का निरीक्षण करते हुए शीतकालीन छुट्टी के बाद आज से प्रारंभ स्कूल में बच्चों से मिलकर शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और शिक्षकों की उपस्थिति के साथ ही बच्चों को होने वाली दिक्कतों को दूर करने सभी कक्षाओं के बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पोटा केबिन अधीक्षक को निर्देशित किया।
श्री बनसिंह नेताम ने कहा कि कोविड के नए वेरिएंट को देखते हुए आजे वाले विपदा से बचाव हेतु शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का काम पूरा करने के लिये लगातार हमारा प्रयास जारी है। टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने हेतु कलेक्टर श्री नन्दनवार द्वारा बैठक लेकर सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए है। वैक्सीनेशन के साथ ही सरकार की तमाम योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने के उद्देश्य के साथ आगामी दिवसों में भी जगरगुंडा में बैठक प्रस्तावित है।