दुर्ग / दिसंबर 2021/ राज्य शासन की महत्वकांक्षी नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के माध्यम से जिले की आर्थिक विकास की तस्वीर तेजी से बदल रही है लेकिन अभी हम इसकी असीमित संभावनाओं का दोहन नहीं कर पा रहे। सभी विभाग प्रमुख योजनाओं की मॉनिटरिंग करें, स्थानीय अमले को निर्देशित करें जहां अच्छा काम हो रहा है, उसे मॉडल के रूप में दूसरे जगहों में अपनाए। जहां पर कार्य में यथोचित प्रगति नहीं हो पा रही है, वहां अनुशासनात्मक कार्रवाई करें। यह निर्देश जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन ने नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना की समीक्षा बैठक के दौरान कही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चारागाह विकास को ही लें, चारागाह विकास के माध्यम से हम पशुओं को उन्नत पोषक आहार उपलब्ध करा सकते हैं। इसके साथ ही यदि नस्ल सुधार का कार्य भी किया साथ-साथ होता रहे तो चारागाह विकास के अधिकतम लाभ हमें प्राप्त होंगे। इसके माध्यम से हम मिल्क रूट विकसित कर पाएंगे और मिल्क रूट के माध्यम से अधिकतम आर्थिक विकास हासिल कर पाएंगे। सीईओ ने कहा कि इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग बहुत आवश्यक है, कई गौठान में अच्छा कार्य हो रहा है, चारागाह विकसित किए गए हैं लेकिन कुछ जगहों पर अभी तक अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई है। चारागाह के विकास के लिए गौठान समिति का भी नियमित सहयोग ले। इसके लिए आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन गौठान को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि पशुधन के अतिरिक्त बाड़ी विकास के माध्यम से भी किसान अतिरिक्त आय हासिल कर सकते हैं। जैसे वे गोधन न्याय योजना के माध्यम से यह आय हासिल कर रहे हैं। सीईओ ने कहा कि इस तरह से नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना समेकित विकास का आधार है। सीईओ ने कहा कि गौठान समिति का गठन राज्य शासन द्वारा लिया गया है ताकि गौठान को तकनीकी मार्गदर्शन मिल पाए तथा बेहतर मार्गदर्शन में अच्छा कार्य कर सकें। यह देखते रहे कि गौठान समिति प्रभावी रूप से कार्य करती रहे और इस के मार्गदर्शन में गौठान बेहतर काम करते रहें। सीईओ ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के माध्यम से शासन द्वारा बड़े तबके को बीमित किया गया है, जिन्हें बीमा सुरक्षा का लाभ दिया जाना है, उन्हें चिन्हाकित कर इस संबंध में लाभ दिलाए जाने की कार्रवाई की निरंतर मॉनिटरिंग करते रहे।
संबंधित खबरें
भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का रायपुर में जोरदार स्वागत
राजकीय गमछा पहनाकर किया गया खिलाड़ियों का स्वागत- अभिनंदन रायपुर 19 जनवरी 2023/ आज शाम करीब 6 बजे स्पेशल चार्टर प्लेन से रायपुर पहुंची । भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम का रायपुर एयरपोर्ट से लेकर होटल पहुंचने तक के पूरे रास्ते में खेलप्रेमियों ने क्रिकेटरों का स्वागत किया। होटल पहुंचते ही टीम इंडिया और […]
मतदाताओं को प्रेरित करने स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
राजनांदगांव अक्टूबर 2024/sns/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम अनुसार मतदान केन्द्रों में बीएलओ एवं विहित अधिकारी द्वारा मतदाता सूची में नाम जोडऩे, विलोपित करने एवं आवश्यक संशोधन करने की कार्रवाई की जाएगी।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल […]
कोरोना के गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर किया जा रहा है चलानी कार्यवाही
सूरजपुर / जनवरी 2022 कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, पुलिस अमला, नगरीय क्षेत्र के अधिकारी कोरोना के गाइडलाइन का निरंतर पालन कराने के लिए चौक चौराहों, दुकानों एवं सार्वजनिक स्थलों में निगरानी रखकर कोरोना के गाइडलाइन का पालन करने समझाइश दी । जिससे कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित किया जा […]