छत्तीसगढ़

वेबिनार के माध्यम से समस्त हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यो को 15 से 18 वर्ष आयु समूह के बच्चों को टीकाकरण कराने हेतु दिये दिशा-निर्देश

मुंगेली / दिसम्बर 2021// जिले के समस्त हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल में अध्ययनरत् 15 से 18 वर्ष आयु समूह के छात्र-छात्राओं को 03 जनवरी को प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक कोविड का टीका लगाया जाएगा। प्रत्येक हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से टीका लगाया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री अजीत वसंत, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास और जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पाण्डे ने आज समस्त हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यो को विडियो कांफ्रेसिंग (वेबिनार) के माध्यम से शत्-प्रतिशत अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं का टीकाकरण करने हेतु दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण को एक अभियान के रूप में संचालित किया जाएगा। उन्होने कहा कि महाअभियान के पूर्व 01 जनवरी 2022 को बवअपदण्हवअण्पद में शिक्षकों के सहयोग से विद्यार्थियों का पंजीयन उनके एन्ड्रायड फोन से किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों के पास एन्ड्रायड मोबाइल नही है उनके पालकों के मोबाइल से टीकाकरण हेतु पंजीयन की कार्यवाही की जाएगी। प्रत्येक विद्यालय में टीकाकरण रजिस्टर में नाम, पिता का नाम, ग्राम, वार्ड एवं संपर्क नम्बर अंकित की जाएगी। जो अभिलेख के रूप में विद्यालय में संधारित होगी, ताकि द्वितीय चरण के टीकाकरण की जानकारी बच्चों को पूर्व में ही सूचना मिल सकें। प्रत्येक विद्यालय में सेल्फी जोन की व्यवस्था होगी ताकि बच्चें उसमें सेल्फी लेकर अपने ग्रुप में शेयर कर सकें एवं कितनो को शेयर किया गया है। इसकी भी जानकारी विद्यालय में प्रचार-प्रसार अभियान के रूप में संकलित होगी। टीकाकरण महाअभियान की शत-प्रतिशत सफलता की कामना के साथ वेबिनार का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *