छत्तीसगढ़

निर्धारित समयावधि में शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-सांसद श्री बैज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

जगदलपुर, दिसम्बऱ 2021/ सांसद एवं जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष श्री दीपक बैज ने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित समयावधि में शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर जरूरतमंद लोगों को मिल सके। इसके लिए उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों को पूरी तत्परता से निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। सांसद श्री बैज आज कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। श्री बैज ने सड़क, पानी, बिजली आदि आम जनता के बुनियादी जरूरतों से जुड़े समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। बैठक में हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक नारायणपुर श्री चंदन कश्यप, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, कलेक्टर एवं जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के सदस्य सचिव श्री रजत बंसल, वनमण्डलाधिकारी सुश्री स्टायलो मण्डावी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में श्री बैज ने बस्तर जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध वर्तमान में हुए प्रगति, गोठान निर्माण कार्य की विकासखण्डवार भौतिक प्रगति, नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की। स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत पर्यटन एवं धार्मिक स्थल, हाट बाजार तथा सामुदायिक शौचालय निर्माण के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए इसे शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में निर्मित अटल आवासों का निर्माण गुणवत्तायुक्त ढंग से करने तथा साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। श्री बैज ने ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यो की समीक्षा करते हुए महिला समूह के द्वारा किए जा रहे मुर्गी पालन, मछली पालन आदि आजीविका मूलक कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले के सभी आश्रम, छात्रावास एवं सीआरपीएफ कैम्प आदि में स्व-सहायता समूहों के मछली, अंडे आदि की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम आदि की समीक्षा की।
श्री बैज ने जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम एवं जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा करते हुए इस योजना से सभी गांवों के पारा, मोहल्ला आदि के निवासियों को इस योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग को सभी ग्रामों का भ्रमण कर पेयजल समस्या के निराकरण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में श्री बंसल ने जिले के सभी तहसील कार्यालयों में पक्षकारों एवं आगन्तुकों के लिए शौचालय निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। श्री बंसल ने जिले में स्वास्थ्य केन्द्र भवनों तथा स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु टीकाकरण के कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप एवं जिला पंचायत  अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपना सुझाव दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *