छत्तीसगढ़

निर्माण कार्यों के गुणवत्ता की करें सतत निगरानी संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने दिए निर्देश

जगदलपुर, दिसम्बर 2021/ संभाग में संचालित निर्माण की सतत निगरानी करने के निर्देश कमिश्नर श्री जीआर चुरेन्द्र ने दिए। आज संभागायुक्त कार्यालय में निर्माण एजेंसियों द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री चुरेन्द्र ने संभागीय अधिकारियों से कहा कि वे नियमित तौर पर क्षेत्र भ्रमण करें और कार्य की प्रगति व गुणवत्ता की जानकारी संबंधित कलेक्टरों को अवश्य दें। उन्होंने निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण करने के साथ ही क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा बताई गई अन्य समस्याओं के समाधान के लिए भी रुचि लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें।
कमिश्नर ने योजनाबद्ध ढंग से कार्य किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि मासिक एवं त्रैमासिक प्रगति के आधार पर प्रतिवेदन तैयार किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्माण कार्यों प्रगति में आने वाली समस्याओं की समीक्षा करने के साथ ही भुगतान से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य में उपयोग किए गए खनिजों की रॉयल्टी का भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र सहित सभी शासकीय संस्थानों के साथ ही मजरा टोला के विद्युतीकरण के कार्य तथा जल जीवन मिशन के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा घोषित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजनांतर्ग स्वीकृत सड़कों के निर्माण में तेजी लाने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के अंतर्गत कांकेर से बेड़मा तक सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि मोहल्ला समितियों के माध्यम से नागरिकों मंे दायित्वबोध जागृत किए जाने के लिए अभियान चलाए जाने पर जोर दिया। उन्होंने शहरों में वृक्षारोपण के कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर किए जाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने शहरों में अवैध निर्माण के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अंदरुनी क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ करें विकास कार्य
कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने लंबे समय से विकास से वंचित लोगों तक शासकीय योजनाओं के माध्यम से विकास कार्यों को त्वरित गति से पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शासन के दृढ़ संकल्प के कारण अब अंदरुनी क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। ऐसे क्षेत्रों में शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य और रोजगार के माध्यम से लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का कार्य अब तेजी से किया जा सकता है।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री बीएस सिदार, श्रीमती माधुरी सोम, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक, राष्ट्रीय राजमार्ग, सेतु निर्माण और हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *