राजनांदगांव / दिसम्बर 2021। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले के सीमावर्ती राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के नये वेरिएंट के फैलाव को देखते हुए अन्य राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों का चेक पोस्ट में कोविड जांच करने के निर्देश दिए हंै। उन्होंने आज पाटेकोहरा चेकपोस्ट में स्थापित कोविड जांच सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों का कोविड टेस्ट किया जाए। उन्होंने कोविड जांच सेंटर में टेस्ट किट सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए जांच के लिए अतिरिक्त जांच दल तैनात करें। चेक पोस्ट में अन्य राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों की जानकारी संधारित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरीश रामटेके, एसडीएम डोंगरगांव श्री हितेश पिस्दा, जिला खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र मिश्रा, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री सुनील वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।