अम्बिकापुर/ दिसम्बर 2021/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने गुरूवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्याें की समीक्षा की गई। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अधिक से अधिक कार्य कार्य शुरू कर सभी कार्यों में ग्रामीणों की ज्यादा भागीदारी करने हेतु निर्देशित किया।
श्री लंगेह ने कहा कि मनरेगा के वित्तीय वर्ष 2019-20 तक के कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये एवं मानव दिवस बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लेबर लगाने के लिए कहा। उन्होंने मनरेगा के मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम से सभी ग्राम पंचायतों में रोजगार सहायक द्वारा उपस्थिति दर्ज कराये जाने के साथ कार्य स्थलों पर कार्य की गुणवत्ता एवं समय-सीमा में निर्धारित प्रारूप में बोर्ड बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही श्रमिकों के सही खाता एन्ट्री करने हेतु निर्देशित किया ताकि उनको समय पर मजदूरी भुगतान प्राप्त हो सके। नरवा अंतर्गत सभी कार्य संरचनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि कृषक सिंचाई सुविधाओं का लाभ ले सके। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक हैण्डपंपो वाले स्थानों पर 10 जनवरी 2022 तक सोखता गड्डों का निर्माण पूर्ण करने के तथा सामुदायिक शौचालयों को शीघ्र पूर्ण कर उसकी उपयोगिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये एवं स्वच्छता सर्वेक्षण में सभी की भागीदारी बढ़ाने हेतु कहा गया।
बैठक में बिहान अंतर्गत आजिविका मूलक गतिविधियों से ज्यादा से ज्यादा समूहों को जोड़ने हेतु तथा मल्टीएक्टीविटी करने को कहा गया। समूहों को बैक लिंकेज कर लाभ प्रदान करने एवं उनकी आर्थिक गतिविधियों को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यक्रम अधिकारी, उप अभियंता, बी.पी.एम., यंग प्रोफेशनल, विकास विस्तार अधिकारी एवं क्षेत्रीय समन्वयक उपस्थित थे।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2021/12/JILA-PANCHAYAT-MEETING-1210x642.jpeg)