छत्तीसगढ़

एस.आई.एस. द्वारा पंजीयन शिविर का आयोजन

बिलासपुर/ दिसम्बर 2021/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि एस.आई.एस. इंडिया लिमिटेड के द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार इच्छुक युवकांे के लिए जिला बिलासपुर में पंजीयन शिविर आयोजित कराया जा रहा है। एसआईएस इंडिया लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह कंपनी भारत सरकार द्वारा पारित सुरक्षा अधिनियम एक्ट 2005 के अंतर्गत प्रशिक्षण देती है। कंपनी बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से भर्ती कार्यक्रम कराना चाहती है।
15 जनवरी 2022 को तारबहार थाना परिसर, 16 जनवरी तोरवा थाना, 17 जनवरी, सरकण्डा थाना, 18 जनवरी कोनी थाना, 19 जनवरी सिरगिट्टी थाना, 20 जनवरी अजाक थाना, 21 जनवरी हिर्री थाना, 22 जनवरी चकरभाठा थाना, 23 जनवरी बिल्हा थाना, 24 जनवरी रतनपुर थाना, 25 जनवरी सीपत थाना, 27 जनवरी मस्तूरी थाना, 28 जनवरी कोटा थाना, 29 जनवरी तखतपुर थाना, 30 जनवरी पचपेड़ी थाना, 31 जनवरी सकरी थाना, 1 फरवरी सिटी कोतवाली थाना परिसर एवं 2 फरवरी को सिविल थाना परिसर में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 महामारी के बचाव हेतु केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के साथ साथ मास्क, हैण्ड सेनेटाईजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यतः पालन करना आवश्यक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *