रायपुर, दिसम्बर 2021 / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम यहां अपने निवास कार्यालय में धमतरी जिले में आयोजित होने वाले रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता- मुख्यमंत्री ट्रॉफी 2022 के पोस्टर का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ट्रॉफी के संयोजक श्री आनंद पवार ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि इस टूर्नामेंट का आयोजन 16 जनवरी से 26 जनवरी 2022 के बीच धमतरी जिले के मिशन ग्राउंड में किया जा रहा है, जिसमें धमतरी जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की लगभग 80 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ट्रॉफी का आयोजन आनंद पवार फैंस क्लब और मॉर्निंग क्रिकेट क्लब धमतरी के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी को भेंट किए जाने वाले बल्ले पर अपने हस्ताक्षर करते हुए इस आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्री सकुश गुप्ता, श्री गुरु गोपाल गोस्वामी, श्री गौतम वाधवानी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।