छत्तीसगढ़

मानपुर विकासखंड के अंतिम छोर दूरस्थ ग्राम औंधी सरखेड़ा में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

राजनांदगांव/ दिसम्बर 2021। मानपुर विकासखंड के अंतिम छोर दूरस्थ ग्राम औंधी सरखेड़ा में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया गया। इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मिथिलेश शर्मा साथ रहे। राजनांदगांव के उदयाचल संस्थान और संस्कार श्रद्धांजलि संगठन ने निदान और उपचार के लिए आधुनिक चिकित्सा युक्त एम्बुलेंस उपलब्ध कराई। नक्सल प्रभावित एवं वनांचल क्षेत्रों में बहुआयामी स्वास्थ्य शिविर था। कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को खान-पान के संबंध में परामर्श दिया गया। पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से किशोरियों को सलाह दी गई कि वे स्वयं की देखभाल कैसे करें। समाजसेवी श्री संजय जैन ने कुपोषित बच्चों को किट प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा मानपुर विकासखंड में कुपोषण को दूर करने के लिए सघन सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान फलदायी सिद्ध हुआ और अधिकांश कुपोषित बच्चे अब सामान्य और सुपोषित की श्रेणी में आ गए हैं। सरखेड़ा में आयोजित शिविर जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित अभियान का एक हिस्सा है। इस अवसर पर 254 लोगों और 50 कुपोषित बच्चों की जांच की गई। संस्कार श्रद्धांजलि के अध्यक्ष श्री सतीश भट्टाद ने बच्चों को ऊनी कपड़े और जूते वितरित किए।
इस मौके पर अध्यक्ष उदयाचल संस्थान श्री प्रकाश जैन, समाजसेवी गौ सेवक श्री तेजकरण जैन, अध्यक्ष संस्कार श्रद्धांजलि श्री सतीश भट्टड़, श्री नरेंद्र तायवड़े, जनपद सीईओ श्री डीडी मंडले, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमन, परियोजना अधिकारी आईसीडी अर्चना दुर्गम, ब्लॉक स्रोत समन्वयक जाहिदा खान, बीपीएम रामकुमार विश्वकर्मा, चंदन सिंह राजपूत, सरपंच सरखेड़ा श्री वीरेंद्र तारम, सरपंच पेंडोडी श्री धावड़े, सरपंच औंधी कैलाश ठाकुर, सरपंच जामड़ी गया बाई तारम, सरपंच बोदेगाओ कंचनमाला, सरपंच सालेभट्टी पुष्पा, आंगनबाडी कार्यकर्ता मितानिन, किशोरी बालिका, सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में जनपद सीईओ ने सभी गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *