अम्बिकापुर / दिसम्बर 2021/ कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए फिर से रोको-टोको अभियान शुरू किया गया है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने 1 घंटे की वीसी लेकर स्वास्थ्य विभाग में चल रहे पूरे कार्यों की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए। इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को साझा कार्य करते हुए रोको-टोको अभियान को फिर से शुरू करने के लिए निर्देशित किया।
निर्देश के अनुपालन में नगर निगम की टीम को तत्काल सक्रिय कर शहर के हर चौक-चौराहों पर रोको-टोको अभियान फिर से शुरू किया गया। नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे ने बताया कि आज से रोको-टोको अभियान की शुरुआत की गई है जिसके तहत 1 सप्ताह तक लोगों को रोककर समझाइश दी जाएगी कि वह मास्क पहने साथ ही अगर उनके पास मास्क नहीं है तो उन्हें रोको टोको टीम की तरफ से फ्री में मास्क दे कर जागरूक किया जाएंगा। समझाइश के एक सप्ताह के बाद भी नागरिकों के अंदर अपने और अपने परिवार के लिए चिंता और सतर्कता नहीं जागी तो उन पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों में जन जागरूकता फैलाना और जो लोग अब कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की गंभीरता से नही ले रहे उन्हें जागरूक करना है ताकि कहीं उनके कारण उन्हीं के परिवार या हितजनों का अहित ना होने पाए।
गौरतलब है सरगुजा में कोविड-19 की दूसरी लहर खत्म होने के बाद अंबिकापुर में रह रहे शहर वासियों ने मास्क के प्रति गंभीरता को समझना छोड़ दिया है जो कि कहीं ना कहीं तीसरे लहर आने का संकेत है जिसे देखते हुए सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पांडे को 1 सप्ताह तक रोको-टोको अभियान का फिर से संचालन करने के निर्देश दिए हैं।