छत्तीसगढ़

जिला पंचायत कबीरधाम के सामान्य सभा में शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के कार्यों की हुई समीक्षा

सामान्य सभा की बैठक में क्षेत्र से जुड़े जनहित के मुद्दों पर हुई चर्चा

कवर्धा, दिसम्बर 2021। जिला पंचायत कबीरधाम के सामान्य सभा बैठक का आयोजन अध्यक्ष जिला पंचायत कबीरधाम श्रीमती सुशीला भट्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में शिक्षा विभाग के अंतर्गत गणवेश वितरण, छात्रवृत्ति वितरण, स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना, बच्चों को उपलब्ध सुविधाएं जैसे अनेक विषय पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने क्षेत्र से जुड़े विषयों को उठाया तथा जानकारी प्राप्त की गई । जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यों को बताया गया कि जिले में ऑफलाइन कक्षाएं सितंबर माह से चलाई जा रही है। सभी बच्चों को गणवेश वितरण होने की जानकारी दी गई। जिले में 98 प्रतिशत से अधिक बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करने, पाठ्य पुस्तकों का शत प्रतिशत वितरण होने के साथ ही बालिकाओं को प्रदान की जाने वाली साईकिल वितरण रसोइयों का भुगतान के विषय में भी सदन को बताया गया। व्याख्याता एवं प्राचार्य के पदों के संबंध में जानकारी दिया गया।
आदिम जाति कल्याण विभाग के संबंध में जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त ने बताया कि जिले में शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायतों में स्वीकृत कार्यों के संबंध में बताया गया और हो रहे कार्यों की जानकारी सदन को दिया गया। अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत निर्माण कार्यों की जानकारी सदस्यों को दी गई। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, आश्रम एवं छात्रावास की सुविधाओं, छात्र गृह योजना, अशासकीय संस्थानों को अनुदान, उत्कर्ष योजना, विशेष कोचिंग कार्यक्रम जैसे अनेक विभागीय कार्यों के संबंध में जानकारी सदन को दी गई। बैठक में सदस्यों द्वारा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर आवश्यक चर्चा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *