रायगढ़, 1 जनवरी 2022/ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रायगढ़ में शाला त्यागी छात्र-छात्राओं हेतु व्यवसायिक शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत ट्रेड कोर्स आईटी एवं हेल्थ केयर का वर्चुअल शुभारंभ किया।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा स्किल डेवलपमेंट एवं इंटर्नशिप के माध्यम से राज्य के 18 शालाओं में प्रथम चरण में स्किल हब इनीशिएटिव एस.एच.आई.कार्यक्रम की शुरुआत 01 जनवरी 2022 से किया जाना प्रस्तावित था। इसके अंतर्गत आउट ऑफ स्कूल छात्र-छात्राओं हेतु व्यवसायिक शिक्षा प्रदान करने हेतु शाला समय के उपरांत एवं साप्ताहिक अवकाश के दिवसों में स्किल ट्रेनिंग के शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेशन कोर्स की शुरुआत की जानी थी। इसी कड़ी स्किल डेवलपमेंट और इंटर्नशिप कार्यक्रम के माध्यम से प्रथम चरण में व्यवसायिक शिक्षा पर आधारित राज्य में 18 कौशल विकास केन्द्रों की शुरुआत की जा रही है। जिसके माध्यम से 15 से 29 आयु वर्ग के शाला त्यागी छात्र-छात्राएं जो बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ चुके हैं, उनके लिए एक सुनहरे अवसर का सृजन करते हुए व्यवसायिक शिक्षा पर आधारित इन कौशल केन्द्रों में कौशल विकास के साथ-साथ इनके स्वरोजगार एवं रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाने की योजना है। उक्त कौशल विकास केन्द्रों में सर्टिफिकेशन की अवधि कुल छह माह की होगी तथा पूर्ण रूप से नि:शुल्क प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री आर.के.देवांगन, सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा श्री जे.के.राठौर, संस्था के प्राचार्य श्री रविन्द्र तिवारी और व्यवसायिक शिक्षा आईटी प्रशिक्षक/ट्रेनर सुश्री भारती दास और हेल्थकेयर प्रशिक्षक/ट्रेनर श्रीमती सुषमा देवांगन, व्याख्याता श्री अनिल गुप्ता और स्टाफ के सदस्य सहित चयनित शाला त्यागी 50 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कैसी होगी इन कौशल विकास केन्द्रों में व्यवस्था
राज्य के चयनित इन 18 कौशल विकास केन्द्रों में आउट ऑफ स्कूल छात्र-छात्राओं का चयन किया जाकर, चयनित स्कूलों में इन्हें ट्रेनिंग प्रदान करने हेतु उचित व्यवस्था होगी तथा उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग हेतु जिला स्तर पर अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए जिले में डीईओ, डाइट, डीएमसी, बीआरसी, सीएससी द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी। इन चयनित कौशल विकास केन्द्रों में चयनित ट्रेड में लैब की समुचित व्यवस्था एवं संसाधन भी सुलभ कराए जाने की योजना है।