दुर्ग जनवरी 2022/राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान 15 से 18 वर्ष स्कूली बच्चे को स्कूल में ही सत्र लगाकर दिनांक 03 जनवरी से कोवैक्सीन का टीकाकरण प्रारंभ किया जा रहा है। लगभग 105182 बच्चों को वैक्सीन का प्रथम डोज लगेगा। राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिले में 03 जनवरी से समस्त स्कूलों में कोवैक्सीन का प्रथम डोज लगाने हेतु स्कूलों में समस्त तैयारियां सूक्ष्म कार्ययोजना के अनुरूप जिलाधीष महोदय डाॅ. सर्वेष्वर नरेन्द्र भुरे एवं अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री नुपुर राषि पन्ना के निर्देषन में पूरी कर ली गई है। कोरोना मुक्त राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करने जिले के निर्धारित आयु वर्ग के हितग्राही अपनी सहभागिता प्रदान करें तथा यह सुनिष्चित करे कि उनके पालक 15-18 वर्ष समूह के सभी बच्चों को यह महत्वपूर्ण टीका अपने बच्चों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित कर शत्-प्रतिषत सहभागिता देवें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गंभीर सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस केवल मनुष्यों में पाया जा रहा है। अतः इसका प्रसार भी बच्चों में होता है। वर्तमान में तीसरी लहर के रूप में ओमीक्रान संक्रमण के विस्तार को देखते हुए भारत सरकार द्वारा उक्त आयु वर्ग को कोवैक्सीन का टीका लगाने हेतु निर्देषित किया गया है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. सी.बी.एस. बंजारे द्वारा जानकारी दी गई कि इस अभियान बाबत् कुल 1.05 लाख बच्चों को स्कूलों में टीकाकरण हेतु लक्ष्य रखा गया है। इस बाबत् जिले स्तर पर संयुक्त विभागों का बैठक लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है एवं माॅनिटरिंग हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है।
इस अभियान में अपनी संकल्पित भागीदारी निभाएं ताकि इस अभियान के दौरान 15 से 18 वर्ष के एक भी हितग्राही कोविड-19 के कोवैक्सीन टीके से वंचित न रहे और हमारा जिला कोरोना को इस देष से दूर भगाने में सक्रिय भूमिका अदा कर सके।